गाजियाबाद. कांवड़ यात्रा संपन्न होने के बाद जिले के बंद रास्तों को खोलने का फैसला किया गया है. लेकिन यह फैसला सभी प्रकार के वाहनों के लिए नहीं है. कुछ श्रेणी के वाहनों को आज भी डायवर्जन के अनुसार ही चलना होगा. संभावना है कि आज शाम तक गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस मुजफ्फरनगर और हापुड़ ट्रैफिक पुलिस से संपर्क कर सभी वाहनों के लिए रास्ता खोल दिया जाएगा.
चार जुलाई मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन लागू कर दिया गया है. इसके बाद से वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, इसमें उनका काफी समय बर्बाद हो रहा था. कावंड़ यात्रा संपन्न होने के बाद छोटे वाहनों के लिए रास्ता खोल दिया गया है. आज से छोटे वाहन चालक पूर्व के रास्ते से ही आवागमन कर सकेंगे. लेकिन बड़े वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान लागू रहेगा.
एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा के अनुसार भारी वाहनों का संचालन शुरू करने पर अभी मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद से हरी झंडी नहीं मिली है. इन जिलों से सहमति मिलने के बाद ही गाजियाबाद से इन जिलों की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए डायवर्जन खत्म कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि डायवर्जन लागू करते समय यह स्पष्ट किया गया था कि प्लान 18 जुलाई तक लागू रहेगा.