गाजियाबाद। अब रोडवेज निगम के चालक और परिचालक मनमानी से बसों को नहीं चला सकेंगे। इनकी मनमानी पर रोक लगाने के लिए रोडवेज निगम के मुख्यालय से चालकों को किलोमीटर के हिसाब से मार्ग पर बसों का संचालन करने पर भुगतान के लिए निर्देशित किया गया है। लक्ष्य से कम बस चलाने पर चालक और परिचालक के वेतन से कटौती की जाएगी।
गाजियाबाद डिपो से विभिन्न मार्गों पर 55 बसों का संचालन होता है। कई बार बसों के चालक और परिचालक अपनी मर्जी से बसों का संचालन बंद कर देते हैं, जिससे मार्ग और डिपो में बसों की कमी की समस्या पैदा हो जाती है और लोगों को काफी देर तक बसों का इंतजार करना पड़ता है। इसकी शिकायतें रोडवेज के उच्चाधिकारियों को मिल रहीं थी । एआरएम एनके वर्मा ने बताया कि अब सभी बसों के चालक और परिचालकों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद से बुलंदशहर के लिए 367, मेरठ के लिए 457, मुजफ्फरनगर के लिए 363 और खुर्जा के लिए 330 किलोमीटर प्रतिदिन चलाने का लक्ष्य दिया गया है।