औरैया| औरैया जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला ने गांव के युवक पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। एक गांव निवासी पीड़ित विधवा ने कोतवाली में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बुधवार वह घर में अकेली थी।

तभी रात लगभग 11 बजे गांव निवासी उत्तम घर में घुस आया। आरोप लगाया कि आरोपी ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह उसके छूटकर पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस को उसने आप बीती बताई। कोतवाल पंकज मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।