मेरठ। सरधना में एक विवाहिता ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विवाहिता ने ससुरालियों के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन दिया है।
गांव राजपुर मोमिन निवासी सुभाष सिंह की पुत्री अनिता ने थाने पहुंचकर बताया कि उसकी शादी दीपक निवासी लऊवा (शामली) के साथ हुई थी। उसके पिता ने अपनी हैसियत से अधिक लगभग 8 लाख रुपये खर्च करके शादी की थी। लेकिन उसकी ससुराल वाले पति दीपक, सास, देवर और नन्द शादी में किये गये खर्च से खुश नहीं थे। उससे दहेज में 2 लाख रुपये व वैगनार कार की शादी के समय से लगातार मांग करते आ रहे हैं।
कहा कि जब उसने असमर्थता जाहिर की तो उसे दहेज के लिए तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा। स्त्रीधन में मिलने वाले सोने व चांदी के जवेरात बेच दिये। मांग पूरी न होते देख कई बार जान से मारने की नियत से बिजली के करंट लगाए। साथ ही अनैतिक कार्य करते हुए उसकी रजामन्दी के बिना व्याभिचार किया और कई बार देवर ने जबरदस्ती बलात्कार किया।
इसकी शिकायत उसने अपने पति व सास व नन्द से की तो सभी ने उसके साथ मारपीट की और गले में चुन्नी डालकर जान से मारने का प्रयास किया। उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ग्राम राजपुर मोमिन के बाहर मारपीट करके छोड़ गए। बदहवास हालत में गांव के रामकुमार व हरपाल सिंह आदि ने उसे उसके के पिता के घर पहुंचाया।
पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। थाना पर्भारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि महिला अनीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।