पाकिस्तानी महिला सीमा और सचिन मीणा की लव स्टोरी सुर्खियों में है। सीमा हैदर यूपी एटीएस की पूछताछ में यह कबूल कर चुकी है कि वह सचिन से बेहद प्यार करती है, उसी के लिए वह भारत आई है। अब वह पाकिस्तान वापस नहीं जाएगी।

इस बीच उस किराना दुकान के मालिक का बयान सामने आया है, जहां सचिन मीणा नौकरी करता था। दुकान मालिक हरिओम सिंघल ने बताया कि करीब दो साल तक सचिन मीणा ने उनकी दुकान में कार्य किया था। इस दौरान उसने कभी छुट्टी नहीं ली। वह लगातार काम पर आता था।

हालांकि हरिओम ने बताया कि मार्च में उसने 10 दिन की छुट्टी ली थी। इसके बाद सचिन एक जुलाई की सुबह आठ बजे दुकान पर पहुंचा था। इसके बाद 8:30 बजे चला गया था। इसके बाद वो काम नहीं आया।

दुकानदार का कहना है कि सचिन मीणा दस हजार रुपये महीने में काम करता था, हालांकि सचिन और सीमा 13 हजार रुपये महीने का दावा करते हैं। सचिन दुकानदार के पास कुछ पैसे जमा करके भी रखता था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल जाने के दौरान वह 20 हजार रुपये लेकर गया था। उसने दुकानदार से कहा था कि वह पूर्णागिरि और वैष्णो देवी की यात्रा पर बहन के साथ जा रहा है। दुकानदार ने कहा था कि दोनों अलग-अलग दिशा में हैं। पांच दिन बाद दुकानदार से सचिन की फोन पर वार्ता हुई थी, तब सचिन ने जानकारी दी थी कि वह पशुपति नाथ मंदिर आ गया है। इसलिए लौटने में देरी हो गई है।

दुकान में सचिन के पबजी खेलने के सवाल पर दुकानदार ने कहा कि वह इस बारे में कुछ बता नहीं पाएंगे, क्योंकि सचिन दुकान में पीछे बैठता था। इससे पहले, सचिन के मकान मालिक का बयान भी सामने आया था।

आंबेडकर नगर में किराए के मकान में रह रहे सीमा और सचिन के मकान मालिक ने बड़ा दावा किया था। मकान मालिक का दावा है कि सचिन पाकिस्तानी महिला सीमा की पिटाई भी करता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मकान मालिक ने कहा कि सीमा और सचिन के बीच कभी-कभी विवाद भी होता था।

मकान मालिक ने दावा किया कि सीमा बीड़ी पीती थी। सचिन के मना करने पर भी वह इस बुरी आदत से बाज नहीं आती थी। इसको लेकर सचिन उसकी पिटाई भी करता था। उधर, सीमा-सचिन के पड़ोस में रहने वाली महिला की भी ऐसी ही जानकारी देते हुए वीडियो वायरल हो रही है।

सचिन मीणा से शनिवार को एक बार फिर एटीएस की टीम ने पूछताछ की। पांच घंटे से ज्यादा पूछताछ के बाद एटीएस की टीम उसे वापस घर छोड़ गई। वहीं, सीमा हैदर की तबीयत बिगड़ गई है। घर में ही उसका उपचार चल रहा है। बताया गया है कि उसे बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत है। सचिन से दोबारा पूछताछ के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

एटीएस की पूछताछ के बाद शुक्रवार को सीमा मीडिया के सामने आई थी। उसने कई सवालों के जवाब दिए थे। वहीं कई सवालों के जवाब देने से वह बचती दिखी। सीमा ने नेपाल के होटल संचालक के नाम बदलकर रुकने और ट्रैवल एजेंसी संचालक के प्रीति नाम बताने की बात को झूठा बताया।
उसने एफआईआर में दर्ज पासपोर्ट जारी करने की तिथि आठ मई को भी गलत बताया। सीमा हैदर ने पुलिस द्वारा बरामद किए गए तीन आधार कार्ड को भी गलत बताया। तबीयत खराब होने के कारण शनिवार को उसने मीडिया से दूरी बनाए रखी। रबूपुरा थाना पुलिस ने बताया कि सचिन से एटीएस ने पूछताछ की लेकिन बाद में उसे घर भेज दिया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि एटीएस की टीम सचिन को सुबह लगभग साढ़े दस बजे अपने साथ लेकर गई थी। वहीं शाम पांच बजे वापस छोड़ गई। सचिन से एटीएस टीम ने ग्रेनो कार्यालय में लगभग पांच घंटे पूछताछ की। हालांकि इस संबंध में सचिन के परिजन ने कोई जानकारी नहीं दी है।

पाकिस्तान के कराची निवासी सीमा हैदर और रबूपुरा के सचिन मीणा के बीच पबजी गेम खेलने के दौरान जान-पहचान हुई थी। वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ने के बाद सीमा 13 मई नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई थी।

चार बच्चों संग रबूपुरा पहुंची सीमा आंबेडकर नगर में किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रहने लगी। मामले की भनक पुलिस को लगते ही सीमा चार बच्चों और सचिन के साथ फरार हो गई। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था।