मेरठ| मेरठ में मवाना क्षेत्र के गांव सठला में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर थाना पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से हत्या का कारण जानने का प्रयास किया लेकिन, अभी कुछ पता नहीं चल सका।

गांव सठला निवासी फिरोज उर्फ सोनू (26) को छोटे भाई ने गोली मारकर घायल कर दिया। वहीं, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी अलीना ने बताया कि फिरोज ने उससे लव मैरिज की थी।

पत्नी का कहना है कि उसके देवर और ससुर ने ही पति की गोली मारकर हत्या की है। सीओ व थाना प्रभारी मृतक की बहनों से घटना के संबंध में जानकारी कर रहे हैं लेकिन, परिवार वाले घटना के बारे में फिलहाल कुछ नहीं बता रहे हैं। पुलिस हत्या का कारण जानने में जुटी हुई है।