वाराणसी. अंग्रेजी कैलेंडर का आठवां महीना अगस्त मंगलवार से शुरू होने वाला है. हिंदी पंचाग के मुताबिक इस दिन पूर्णिमा तिथि है. ये पूरा महीना हर और हरी को समर्पित है लेकिन इस महीने में शनि की टेढ़ी नजर कई राशि वालों पर मुसीबतों की आफत भी ला सकती है. काशी के विद्वान और ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि मेष,कर्क,वृश्चिक,मकर,कुंभ और मीन के लोगों पर इस महीने में धन और स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम परेशानियां आ सकती है. ग्रहों के चाल ऐसा संकेत कर रहें हैं.
आइये जानते है इन छः राशि वालों का कैसा होगा भाग्यफल और उन्हें इससे बचने के लिए क्या कुछ जरूरी उपाय करने चाहिए…
मेष राशि: इस राशि के लोगों के लिए दैनिक आय में परेशानी होगी. इसके अलावा इस राशि के लोग मानसिक पीड़ा से भी परेशान रहेंगे. इन्हें हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ हनुमान मंदिर के पूजा आराधना करनी चाहिए.
कर्क राशि: इस राशि के लोगों पर शनि की ढैय्या चल रही है. इस महीने में व्यापार में परेशानी के साथ चोट लगने की भी संभावना बनी हुई है. इस राशि के लोगों को शनिवार के दिन शनि मंदिर में पूजा करनी चाहिए इसके अलावा जरूरतमंदों को दान करना चाहिए.
वृश्चिक राशि: इस राशि के लोगों को इस महीने में पांव में चोट लगने की संभावना है. इसके अलावा कार्यक्षेत्र में बाधा और नियमित आय में परेशानी के योग बने है. इस राशि के लोगों को मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में पूजा करनी चाहिए.