मेरठ| मेरठ में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने सीएमओ ऑफिस में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने मरीजों के साथ हो रहीं परेशानियों को लेकर यह धरना दिया है। वहीं, सी सीएमओ ने आश्वासन दिया, लेकिन वे संतुष्ट नहीं हुए और धरना-प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने कहा कि रोहटा स्वास्थ्य केंद्र को दारू का अड्डा बना दिया गया है।एमओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

भाकियू कार्यकर्ता और रोहटा क्षेत्र निवासी लोग मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचे और सीएमओ को समस्याओं से अवगत कराया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र रोहटा पर मरीजों को काफी परेशानियां हो रही हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र की गरीब जनता से डिलीवरी कराने पर दो हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक लिए जा रहे हैं। आरोप है कि पहला बच्चा होने पर फार्म जमा करने के लिए 500-1000 रुपये लिए जाते हैं। साथ ही आरोप लगाया कि एएनएम अपने उपकेंद्र पर नियमित रूप से नहीं जाती है।

इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेराजगार युवाओं व युवतियों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 50 हजार से एक लाख रुपये तक लिए जा रहे हैं। वहीं, इन सभी मामलों को सुनकर सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।