पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर और भारत से पड़ोसी मुल्क अपने प्रेमी नसरुल्लाह के लिए गई अंजू लगातार चर्चाओं में हैं। दोनों को लेकर सोशल मीडिया से घरों तक बातें की जा रही हैं। कोई दोनों को आईएसआई एजेंट बता रहा, तो कोई इसे सच्चा प्यार कह रहा। हकीकत जानने के लिए जांच एजेंसियां भी लगी हुई हैं। अब सीमा हैदर और अंजू मामले पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है।
पॉडकास्ट इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ से सीमा हैदर और अंजू को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने जवाब दिया। पहले सीमा हैदर को लेकर पूछा गया कि कुछ लोग इसे रिवर्स लव जिहाद कह रहे हैं। इस पर सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां इसे देख रही हैं और जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके बाद उस पर विचार किया जाएगा। वहीं, भारत से पाकिस्तान गई अंजू का बिना नाम लिए पूछे गए सवाल के जवाब में भी सीएम योगी ने कहा, ”सुरक्षा एजेंसियां उसे भी देख रही हैं। दो देशों से जुड़ा हुआ यह मामला है और संबंधित एजेंसियां इसमें काम कर रही हैं।”
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में रह रही सीमा हैदर और सचिन मीणा और उसके घर वालों को कुछ दिन पहले खाने के लाले पड़ने लगे थे। दरअसल, लगातार सुर्खियों में रहने की वजह से उनके घरों में भीड़ लगी रहती थी। वहीं, जांच एजेंसियों के दायरे में भी पूरा परिवार बना हुआ है। इसके चलते परिवार के सदस्य बाहर नहीं जा पा रहे थे, जिसके चलते उनकी आर्थिक हालात खराब हो रहे थे। लेकिन इसी बीच गुजरात के एक कारोबारी की चिट्ठी सामने आई, जिसमें सीमा और सचिन को 50-50 हजार रुपये की नौकरी का ऑफर दिया गया है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर इस नौकरी में कितनी सत्यता है। वहीं, दूसरी ओर, दोनों को फिल्म लाइन से भी ऑफर आने लगे हैं।
अंजू पाकिस्तान में नसरुल्लाह के साथ रह रही है। दोनों के निकाह करने की भी खबरें पिछले दिनों सामने आईं। साथ ही, यह भी दावा किया गया कि अंजू ने अब इस्लाम धर्म अपना लिया है। इसके बाद पाकिस्तान के बिजनेसमैन ने अंजू को एक प्लॉट गिफ्ट में दिया है, जहां पर वह आने वाले समय में रह सकेगी। इसके अलावा, उसे चेक व अन्य गिफ्ट भी दिए गए। अंजू भारत में अपने पति अरविंद और बेटी को छोड़कर पाकिस्तान चली गई थी। उसने किसी को भी जानकारी नहीं दी थी। बाद में पाकिस्तान से ही उसने फोन करके जब पति को बताया तो उसके होश उड़ गए। अंजू दावा कर रही है कि वह वीजा खत्म होने से पहले भारत लौट आएगी, लेकिन उसके तेवर देखकर कहा जा रहा है कि अब उसका भारत लौटना मुश्किल है।