शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इंडिपेंडेंस डे सेल चल रही है। इस सेल में शाओमी और रेडमी के प्रोडक्ट बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। अगर आप अपने लिए एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो इस सेल में आपके लिए कई बेस्ट ऑफर मौजूद हैं। वहीं, अगर आपका बजट 20 हजार रुपये के आसपास का है, तो Redmi Note 12 5G आपके लिए बेस्ट स्मार्टफोन हो सकता है। इस फोन का MRP 23,999 रुपये है। डील में आप इसे डिस्काउंट के बाद 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आपके पास HDFC या ICICI बैंक का कार्ड है, तो आपको 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। खास बात है कि कंपनी इस सेल में फोन को खरीदने वाले यूजर्स को 2,999 रुपये प्राइस टैग वाले रेडमी बड्स 4 ऐक्टिव को 999 रुपये में ऑफर कर रही है।

कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स का है। फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटनरल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इस फोन में कंपनी 5जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दे रही है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप 1टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।

इनमें 48 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। रेडमी का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है।

बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको अड्रीनो 619 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट देखने को मिलेगा। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। कंपनी इस फोन को 2 साल तक ओएस और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी।