नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान के बेटे आर्यन ख़ान इस वक्त एनसीबी की हिरासत में हैं। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन खान सहित आठ लोगों को शनिवार को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज में रेव पार्टी करते हुए हिरासत में लिया गया था। इसके बाद रविवार को एनसीबी ने आर्यन समेत तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया, आज कोर्ट में इस केस की सुनवाई होनी है जहां आर्यन के वकील Satish Maneshinde उनकी ज़मानत के लिए अर्जी लगाएंगे।
कोर्ट की सुनवाई से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर ये दावा किया जा रहा है कि ये उस पार्टी का वीडियो है जहां से शाह रुख के बेटे आर्यन को हिरासत में लिया गया था, हालांकि दैनिक जागरण इस वीडियो की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं करता। इस वीडियो को मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया है जिसमें क्रूज़ पर काफी सारे लोग पार्टी करते दिख रहे हैं। वीडियो में अलग-अलग फ्लोर नज़र आ रहे हैं जहां लोग म्यूज़िक एंजॉय कर रहे हैं और डांस कर रहे हैं। देखें वीडियो।
बता दें कि एनसीबी को टिप मिली की ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ क्रूज पर कुछ गड़बड़ होने की संभावना है। ऐसे में पूरी तैयार से एनसीबी के अधिकारियों ने क्रूज पर रेड मारी। उस पार्टी में करीब 600 लोग मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां से शाह रुख खान के बेटे आर्यन के साथ ही 8 लोगों को हिरासत में लिया गया, इनमें 3 लड़कियां भी शामिल थीं। पार्टी में रेड के दौरान एनसीबी ने 8 लोगों को हिरासत में लिया था। इसके बाद सभी से पूछताछ चली और बाद में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा शामिल हैं। अब इस केस की सुनवाई सोमवार दोपहर यानी आज होगी।