कानपुर. जो छात्र-छात्राएं स्कॉलरशिप और शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए जरूरी खबर है. दरअसल, शुल्क प्रतिपूर्ति और स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 10 अगस्त से शुरू हो रहे हैं जिसके लिए छात्र-छात्राएं स्कॉलरशिप के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. इस बार स्कॉलरशिप का फायदा ज्यादा से ज्यादा छात्रों को हो इसके लिए स्कॉलरशिप के फॉर्म 10 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे.

जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीनेत सिंह ने बताया कि 10 अगस्त से लेकर 10 अक्टूबर तक 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 14 से 17 अक्टूबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक संस्थान बाद विद्यार्थियों की संख्या का सत्यापन करेंगे. 14 दिसंबर तक छात्र-छात्राओं का डाटा इक्कठा कर सत्यापन कराया जाएगा. वही, 29 दिसंबर तक सभी छात्र-छात्राओं के अकाउंट में स्कॉलरशिप भेजने की तैयारी की जा रही है.