हरदोई. कहतेहैं शौक जब जुनून बन जाता है तब सफलता कदम चूमती है. यूपी के हरदोई में रहने वाली एक 68 वर्षीय महिला ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. आपको बता दें कि हरदोई की कुमुदनी ने 68 वर्ष की उम्र में एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद ऑल इंडिया बार एसोसिएशन की परीक्षा पहले ही अटेम्प्ट में पास कर विश्व की सबसे उम्र दराज महिला अधिवक्ता बन गईं.
हरदोई के आवास विकास कालोनी की रहने वाली 68 वर्षीय कुमुदनी देवी बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत थीं और प्रधानाध्यापिका के पद से रिटायर हुईं. रिटायर होने के बाद उन्होंने एलएलबी करने के लिए लॉ कॉलेज में एडमिशन ले लिया जिसकी परीक्षा में वह अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण भी हुईं. एलएलबी कंप्लीट करने के बाद उन्होंने ऑल इंडिया बार एशोसिएशन की पहले ही अटेम्प्ट में परीक्षा भी पास कर ली और बन गईं सबसे ज्यादा उम्र में एलएलबी करने व अधिवक्ता बनने वाली महिला.
हरदोई की कुमुदनी देवी ने 68 वर्ष की उम्र में एलएलबी व पहले अटेम्प्ट में ऑल इंडिया बार एशोसिएशन की परीक्षा पास करने के बाद विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. इन्हें 68 वर्ष की उम्र में वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड सर्टिफिकेट से नवाजा गया था.
कुमुदनी देवी बताती हैं कि जैसे ही वह नौकरी से रिटायर हुईं थी उसके बाद से ही उन्होंने लॉ कॉलेज में एडमिशन लेकर एलएलबी की पढ़ाई शुरू कर दी थी. एलएलबी कंप्लीट होने के बाद भी वह ना रुकी और जिस तरह से उनकी उम्र बढ़ रही है. उसी तरह वह आगे की डिग्रियाँ भी बढ़ा रही हैं. अब वह एलएलएम की पढ़ाई कर रहीं हैं वहीं इसे कंप्लीट करने के बाद वह पीएचडी करने की भी बात कह रही हैं.
कुमुदनी बताती हैं कि वह नौकरी से रिटायर होने के बाद वंचित व शोषित महिलाओं तथा जेल में बंद निर्दोषों को आजाद कराने के लिए केस लड़ेंगी और इसके लिए वह किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं लेंगी क्योंकि वह कहती हैं कि रिटायर होने के बाद पेंशन पा रहीं हैं जिससे वह इनकी मदद करने में सक्षम हैं.