लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश की पहली 24 कैरेट सोने की बनी हुई हनुमान चालीसा के हर एक श्लोक के साथ उसका हिंदी अर्थ भी लिखा हुआ है. साथ ही हनुमान चालीसा में लिखे हुए हर एक श्लोक के साथ चित्र को भी प्रस्तुत किया गया है. इसमें लिखे हुए अक्षर इतने बड़े हैं कि बुजुर्ग भी इसे आसानी से पढ़ सकते हैं.
यह हनुमान चालीसा न पानी से खराब होगी न आग से जलने पर क्योंकि इसके पेज 24 कैरेट सोने के बने हुए हैं. यही नहीं इसे चूहा भी काट नहीं पाएगा और न ही उसे कोई फाड़ सकेगा. ऐसे में आप इसे आसानी से कहीं पर भी ले जा सकते हैं. आपको सुनकर हैरानी होगी कि यह हनुमान चालीसा 24 कैरेट सोने की जरूर है लेकिन इसकी कीमत कम रखी गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खरीद सके और एक-दूसरे को उपहार में भी इसे दिया जा सके. इसकी कीमत सिर्फ 2000 रुपये है. यह हनुमान चालीसा 6 महीने में बनकर तैयार हुई है.
हनुमान चालीसा को तैयार कराया है विनोद माहेश्वरी ने जो लखनऊ के जाने-माने बड़े सर्राफा व्यापारी हैं. वह बताते हैं कि 24 कैरेट सोने की हनुमान चालीसा के अलावा चांदी और सोने की परत चढ़ी हुई भी हनुमान चालीसा उनके पास है. लोगों के लिए खास तौर पर इसे तैयार कराया गया है.
विनोद माहेश्वरी बताते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जब भी कोई अधिकारी या मंत्री या विधायक मिलने जाते हैं, तो वो उनके पास कॉल करके एकदम खास सोने या चांदी की बनी हुई कोई धार्मिक वस्तु बनाने के लिए कहते थे. ऐसे में अब सोने की हनुमान चालीसा मुख्यमंत्री को वो उपहार में दे सकते हैं, इसे बड़ी संख्या में बनवा कर तैयार कर लिया गया है. आम जनता भी इसे खरीद सके, इसलिए कीमत बहुत कम रखी गई है.
शांति अग्रवाल यूं तो अपनी बहू के लिए सोने की नाक की नथनी खरीदने के लिए यहां आई थीं लेकिन जब उनकी नजर पड़ी हनुमान चालीसा पर तो उसे देखकर कहा कि यह तो अद्भुत है. वह कहती है कि इसमें अक्षर बड़े-बड़े लिखे हैं, ऐसे में उन्हें भी पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि उनकी आंखों पर चश्मा लगा है. अमूमन हनुमान चालीसा में छोटे अक्षर होते हैं जिससे उन्हें पढ़ने में दिक्कत होती है.