मेरठ| पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को अपनी फिल्म में काम देने पर निर्माता अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिली है। अमित जानी ने मेरठ और नोएडा पुलिस से शिकायत की है।
पबजी खेलते हुए पाकिस्तान से अपने प्रेमी सचिन से मिलने और विवाह करने के लिए सीमा हैदर गैर कानूनी तरीके से भारत आई हुई है। सीमा हैदर को हाल ही में जानी खुर्द के मूल निवासी एवं नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फिल्म निर्माता अमित जानी ने एक फिल्म में रॉ एजेंट का किरदार निभाने का ऑफर दिया था, जिसे सीमा हैदर ने स्वीकार कर लिया था।
रविवार को फिल्म निर्माता अमित जानी ने आरोप लगाया कि मोनू मानेसर के नाम से उनके पास व्हाट्सएप पर कॉल आई है। जिसमें उनसे कहा है कि यदि सीमा हैदर को उसने अपनी फिल्म में काम दिया तो जान से मार देगा।
वहीं, अमित जानी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक सोम ने उनके प्रोडक्शन में बनाई जा रही फिल्म ए ट्रेलर मर्डर स्टोरी का विरोध किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सपा नेता की ओर से चेतावनी दी गई है कि फिल्म की शूटिंग नहीं करने दी जाएगी। सपा नेता का आरोप है कि अमित जानी उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल के जीवन पर ए ट्रेलर मर्डर स्टोरी जैसी फिल्म बनाकर माहौल खराब करने की साजिश कर रहे हैं। दो लोगों की धमकी मिलने के बाद अमित जानी ने इसकी शिकायत ट्विटर पर मेरठ और नोएडा पुलिस से की है। अमित जानी ने कहा कि वह ऐसी धमकियों से डरते नहीं हैं।