गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार इलाके में निर्माणाधीन सोसायटी टीएनटी यूटोपिया के अंदर आधा दर्जन चोरों ने घुसकर चोरी करने का प्रयास किया. जिसके बाद वहां की सुरक्षा में तैनात गार्ड और निर्माणधीन सोसायटी में घुसे चोरों के बीच फायरिंग हुई है. घटना में गार्ड की गोली से निर्माणधीन साइट पर घुसे एक चोर की मौत हो गई. जिसकी पहचान कमरुद्दीन के रूप में हुई है, जोकि पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पुलिस ने मौके पर पहुंच चोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निर्माणधीन कंस्ट्रक्शन साइट पर मंगलवार देर रात कई चोर, यहां से सरिया और अन्य कीमती सामान चोरी करने के इरादे से घुस गए थे. इस दौरान जब मौके पर मौजूद गार्ड को आहट हुई तो उसने चोरों को ललकारा. जिस पर चोरों ने गार्ड पर फायर कर दिया. जिसके जवाब में गार्ड ने भी चोरों पर फायर कर दिया. जिसमें चोरी के इरादे से घुसे एक चोर को गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस अभी पुलिस घटना की जानकारी कर रही है. वहीं मृतक चोर की पहचान कमरुद्दीन के रूप में हुई है. पुलिस आगे की जांच की बात भी कह रही है.

वहीं निर्माणाधीन टीएनटी की बिल्डिंग यूटोपिया में तैनात एक गार्ड के मुताबिक देर रात 3 से 4 की संख्या में आए थे चोर, जोकि चोरी के इरादे से यहां पर घुसे थे. जिसके बाद यहां तैनात गार्ड ने आहट होने के बाद जब मौके पर उन्हें ललकारा तो चोरों ने गार्ड पर फायरिंग कर दी. वहीं गार्ड द्वारा चलाई गई जवाबी गोली में एक चोर की मौत हो गई. मौके पर पुलिस पहुंची और गार्ड भूप सिंह को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई. उसकी दुनाली बंदूक को भी कब्जे में लिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक रात के समय 7 गार्ड यहां तैनात रहते हैं.