सात समुंदर पार वाले प्यार के कई किस्से आपने सुने होंगे. धर्म नगरी के नाम से जाना जाने वाला वृंदावन लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है. यहां देश विदेश से लोग आते हैं. यहां आकर भक्ति के साथ-साथ प्रभु की सेवा भी करते हैं. ऐसी ही एक भक्त रूस से वृंदावन भगवान के दर्शन के लिए आई, फिर कुछ ऐसा हुआ कि यहीं की होकर रह गई.
यूना नाम की रूस की महिला घूमने भारत आई थी. अपने ट्रिप के दौरान वह वृंदावन पहुंची. यहां यूना की मुलाकात राजकरण से हुई. वह गौसेवक था. जान पहचान बढ़ी और दोनों साथ में गायों की सेवा करने लगे. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और राजकरण यूना को पसंद आ गए. यूना राजकरण पर अपना दिल हार बैठी.
प्यार आगे बढ़ा और यूना राजकरण ने साथ रहने का फसला किया. राजकरण के मुताबिक उसने दिल्ली में 36 साल की यूना से शादी की. अब यूना भी राजकरण के साथ मिलकर गौ सेवा कर रही है.
यूना भारत घूमने और वृंदावन में श्रीकृष्ण के दर्शन करने आई थी. यहां गौसेवा करते उसकी मुलाकात राजकरण से हुई. दोनों मिलकर गौसेवा करने लगे. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. देखते ही देखते दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. फिर अप्रैल 2023 में दोनों ने दिल्ली में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. अब दोनों दिन के वक्त गौ माता की सेवा करते हैं और शाम को इस्कॉन मंदिर के पास लोगों को चंदन का तिलक लगाते है और धार्मिक किताबें देते है. दोनों की जोड़ी देखकर स्थानीय लोगों और मंदिर में आने वाले श्रद्धालु हैरान रह जाते हैं.
राजकरण का कहना है कि उनकी उम्र 35 साल है और यूना 36 साल की है. बताया जाता है कि राजकरण पढ़े लिखे नहीं है, तो वहीं यूना तो रूस की हैं. उन्हें तो ठीक से हिंदी भी नहीं आती. लेकिन दोनों के बीच रिश्ता इतना मजबूत है कि वो एक दूसरे की बातें अच्छी तरह से समझ जाते हैं. यूना ने शादी के बाद अपना लुक बदल लिया है. वह अब साड़ी पहनती हैं, हाथों में चूड़ी, मांग में सिंदूर लगती है. गले में मंगलसूत्र और पैरों में पायल पहनी यूना बिल्कुल इंडियन लेडी की तरह नजर आती हैं