मर्जी: सस्पेंस थ्रिलर सीरीज मर्जी के 6 एपिसोड हैं और इसे IMDb पर 7.2 की रेटिंग मिली है. आहना कुमरा और राजीव खंडेलवाल की सीरीज वूट सेलेक्ट पर स्ट्रीम हो रही है.

अनदेखी: फैमिली ड्रामा के साथ सस्पेंस का इस सीरीज में जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है. अनदेखी सीरीज सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है, इस सीरीज को 8.3 की रेटिंग IMDb पर मिली है.

भौकाल: मोहित रैना की सीरीज भौकाल एक रियल लाइफ कॉप की लाइफ से इंस्पायर है. इस सीरीज में ड्रामा, सस्पेंस और थ्रिलर तीनों का तड़का देखने को मिलता है. इस सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं. 8.3 IMDb रेटिंग वाली सीरीज भौकाल को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है.