नई दिल्ली. अभी तक शरारती तत्व पत्थरबाजी करके वंदेभारत एक्सप्रेस को नुकसान पहुंचा रहे थे. अलग-अलग रूटों पर ये घटनाएं हुई हैं. वंदेभारत में पत्थरबाजी से टूटे शीशे व अन्य चीजों के मरम्मत में 55 लाख रुपये खर्च हुए हैं. रविवार को दो ट्रेनों में पत्थरबाजी की घटना हुई है, उनमें एक सुपरफास्ट और दूसरी एक्सप्रेस है. दोनों घटनाएं 20 मिनट के अंदर हुई हैं.
रेलवे मंत्रालय के अनुसार दोनों घटनाएं 13 अगस्त की देर शाम 7.10 बजे से 7.30 बजे के बीच हुई हैं. ट्रेन नंबर 12686 मंगलौर से चेन्नई सुपरफास्ट और ट्रेन नंबर 16346 त्रिवेन्द्रम सेंट्रल से लोकमान्य तिलक टर्मिनस में पत्थराबी की घटनाएं हुई हैं. 12686 ट्रेन कन्नून से दक्षिण कन्नूर और 16346 कन्नूर से विलापात्तम के बीच घटनाएं हुई हैं.
दोनों ट्रेनों के एसी कोच के शीशे टूटे हैं. पत्थरबाजी की दोनों घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ है. आरपीएफ मामले की जांच कर रही है.