भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल की तरह इस साल भी हर घर तिरंगा कैंपेन की शुरुआत की है. इस बार प्रधानमंत्री ने सभी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर DP बदलकर तिरंगे वाली तस्वीर लगाने की अपील की. लेकिन इस बार ट्विटर प्रोफाइल बदलते ही कई लोगों के Blue Tick चेक मार्क हट गए.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंतरी योगी आदित्यनाथ से लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI के भी ट्विटर अकाउंट से Blue Tick रिमूव हो गया. इनके अलावा भी कई यूजर्स हैं, जिनके DP बदलते ही ब्लू टिक हाइड हो गया. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि ट्विटर के नियम को जानने की जरूरत है.

X के नियमों के मुताबिक, यूजर्स अगर अपने प्रोफाइल पिक्चर को बदलता है, तो उसका Blue Tick चेक मार्क हटा दिया जाएगा. हालांकि यह अस्थाई होगा, फोटो का रिव्यू करने के बाद ब्लू टिक को दोबारा वापस कर दिया जाएगा. हालांकि इस रिव्यू प्रोसेस में कितना समय लगता है, उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है.