नई दिल्ली| बिग बॉस ओटीटी 2 के प्लेटफार्म पर धमाकेदार अंदाज में नजर आने वाले एलविश यादव का नाम इन दिनों हर जगह छाया हुआ है। वही सोशल मीडिया पर तो एल्विश के फैंस ने अभी से उन्हें शो का विनर भी करार दे दिया है। बिग बॉस की हिस्ट्री में हर बार कुछ जोड़ियां ऐसी बनती है, जिनकी केमिस्ट्री के चर्चे चौतरफा होते हैं। इस बार भी जहां मनीषा रानी ने हर किसी के साथ अपनी चुलबुलपन की केमिस्ट्री से सबका दिल जीता, तो वही अविनाश सचदेव और फलक नाज की केमिस्ट्री भी काफी जबरदस्त रही।
साथ ही इस इस सीजन में जिया शंकर और अभिषेक मल्हन का रिश्ता भी खबरों के गलियारों में छा चुका है, लेकिन इन सबके बीच जिसने सबका ध्यान खींचा वह है एलविश यादव का पूजा भट्ट को पसंद करना। इतना ही नहीं एलविश यादव ने पूजा भट्ट के लिए अपनी फिलिंग्स का इजहार नेशनल टीवी पर खुले दिल से कर दिया है।
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में एल्विश ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह पूजा भट्ट को पसंद करते हैं। इस दौरान उन्होंने अपने इस खुलासे से सभी का ध्यान खींच लिया है। यूट्यूबर एलविश यादव ने पूजा भट्ट से शादी तक करने की बात भी कही है। इस पहले भी उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी में कहा था कि- पूजा घर के अंदर कड़ी मेहनत करती है, क्योंकि वह जानती हैं कि एलविश के घर में बहुओं से काम नहीं करवाया जाता है। एल्विश की यह बात सुनते ही पूजा हंसने लगती है।
बता दे एलविश ने अपनी दोस्त मनीषा रानी के सामने पूजा को लेकर खुलासा किया था। इस दौरान उन्होंने पूजा की पर्सनालिटी को अट्रैक्टिव बताते हुए कहा कि अगर वह उनकी उम्र की होती, तो वह उनसे बात करते और उन्हें अप्रोच करते। इतना ही नहीं एलविश ने दौरान यह भी कहा कि- वह कल्पना भी नहीं कर सकते की पूजा अपने यंग एज में कितनी खूबसूरत होंगी।