साल 1994 के आखिर यानी नवंबर में ‘सुहाग’ फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इसमें अक्षय कुमार और अजय देवगन ने लीड रोल निभाए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस प छप्परफाड़ कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था. अजय और अक्षय कुमार की जोड़ी ने अपनी इस फिल्म से ऑडियंस का दिल जीत लिया था. (फोटो साभार: IMDB)
दिलचस्प बात ये है कि अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्म ‘सुहाग’ बहुत कम बजट में बनी थी. उस वक्त मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने में सिर्फ और सिर्फ 3 करोड़ रुपये खर्च किए थे और इसकी कमाई लागत से 4 गुना ज्यादा थी. किसी को विश्वास नहीं था कि एक कम बजट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस कदर छा जाएगी.
अजय देवगन और अक्षय कुमार की 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘सुहाग’ ने दुनियाभर में 12.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस तरह इस लो बजट मूवी की बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस का अंदाजा लगाया जा सकता है. ‘सुहाग’ मूवी में करिश्मा कपूर और नगमा ने भी अहम भूमिका निभाई थी.
इस मूवी अक्षय कुमार ने राज सिन्हा का रोल प्ले किया था. अजय देवगन ने अजय शर्मा की भूमिका निभाई थी. वहीं, करिश्मा कपूर ने पूजा तो नगम ने मधू का रोल निभाया था. इसके अलावा अरुणा ईरानी, दिलीप ताहिल, टीकू तलसानिया और सुरेश ओबेरॉय और अन्य कई सितारे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा थे. ‘सुहाग’ का डायरेक्शन कुकू कोहली ने किया था. (फोटो साभार: IMDB)