हापुड़| यूपी के हापुड़ में छेड़छाड़ के आरोपी को पंचायत ने ऐसी सजा सुनाई, जिसकी इलाके में चर्चा हो रही है. दरअसल, पंचायत ने सजा के तौर पर युवक को चप्पल की माला पहनाने और युवती द्वारा उसकी पिटाई करवाने का फरमान सुनाया था. सोशल मीडिया पर अब युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है.
हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र का है. जहां युवती से छेड़छाड़ के एक आरोपी के खिलाफ पंचायत ने चप्पल की माला पहनाकर पीड़ित से ही पिटाई का फरमान सुनाया. इसके बाद सबके सामने युवती ने आरोपी को 15 चप्पल मारे. 15 चप्पल लगवाकर आरोपी की सजा माफ कर दी गई.
बताया जा रहा है कि युवती ने युवक पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था. इसी बीच गांव में पंचायत बैठाई गई और आरोपी व पीड़ित दोनों पक्षों को बुलाया गया. इस दौरान पंचायत ने फैसला सुनाया कि पीड़ित युवती आरोपी युवक की सबके सामने पिटाई करेगी. साथ ही आरोपी को चप्पलों की माला पहनाई जाएगी.
वीडियो में एक युवती चप्पल से युवक को पीटती दिख रही है. वो 1 मिनट से भी कम समय में युवक को करीब 15 चप्पल मारती है. इस दौरान आसपास काफी सारे लोग खड़े होते हैं. इस बीच एक शख्स युवक की शर्ट फाड़ देता है. वहीं, कुछ लोग उसे आगे से ऐसी हरकत न करने की चेतावनी देते हैं. महिलाएं भी उसपर अपनी भड़ास निकाल रही थीं.
इस मामले में बहादुरगढ़ थाना प्रभारी सुमित तोमर का कहना है कि युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है. अभी तक किसी की तरफ से कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी.