नई दिल्ली. अगर आप खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास इसके लिए पूंजी नहीं है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन ले सकते हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है जो युवाओं को खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए कम ब्याज और आसान किस्तों पर लोन मुहैया कराती है. इसमें आपको विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार या सेवा क्षेत्र और गैर-कृषि क्षेत्र वाले लघु उद्योगों को चलाने के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन की सुविधा मिलती है.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों, सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक और लोन देने वाली बाकी संस्थाओं से लोन प्राप्त किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि इसके लिए क्या योग्यता निर्धारित की गई है और आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कोई भी व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता है. इसमें लोन देने से पहले यह देखा जाता है कि आवेदक किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए और उसका क्रेडिट ट्रैक रिकॉर्ड संतोषजनक होना चाहिए. इसकी खास बात यह है कि मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आपको किसी एजेंट या बिचौलिये के चक्कर में नहीं पड़ना होगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

आपको बता दें कि मुद्रा योजना के तहत लोन को शिशु, किशोर और तरुण तीन कैटेगरी में बांटा गया है. शिशु कैटेगरी में 50,000 रुपये तक के लोन को कवर किया जाता है. वहीं किशोर कैटेगरी में 50,001 रुपये से 5,00,000 रुपये तक और तरुण कैटेगरी के तहत 5,00,001 रुपये से 10,00,000 रुपये के लोन को कवर किया जाता है. इस लोन के लिए ब्याज दरें बैंक के नीतिगत निर्णय के अनुसार ली जाती हैं.

मुद्रा लोन के लिए आपको मुख्य रूप से आईडी प्रूफ, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, बिजनेस एड्रेस प्रूफ आदि डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है. अप्लाई के लिए सबसे पहले पीएम मुद्रा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाएं. उसके बाद मुद्रा लोन पर क्लिक करें. यहां आपको “अभी आवेदन करें” का ऑप्शन मिलेगा. आगे दिए गए विकल्पों में से किसी एक का चयन करें. इसके बाद डिटेल भरकर ओटीपी जेनरेट करें. रजिस्ट्रेशन के बाद “ऋण आवेदन केंद्र” पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई जानकारी भरने के बाद सभी डॉक्युमेंट्स अटैच करें. इसे सबमिट करने के बाद आपको एक ऍप्लिकेशन नंबर मिल जाता है जिससे आप आगे अपने लोन के स्टेटस को चेक कर सकते हैं.