गुरुग्राम| पति अपनी बहन के घर गया हुआ था. युवती घर पर अकेली थी. इसी दौरान युवती का भाई और माता-पिता घर आए. मां ने उसके हाथ पकड़े, भाई ने पैर पकड़े और बाप ने युवती का गला घोंट दिया. इसके बाद कार में शव रखकर अपने गांव ले गए और जंगल में बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया. पति को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी. गांव में मौजूद उसके दोस्त ने फोन करके उससे कहा कि तेरी पत्नी की मौत हो गई और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. तब उसने पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया. हॉरर किलिंग के आरोपी मां-बाप और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.

दरअसल, घटना 17 अगस्त की सुबह 11 बजे के करीब की है. 22 साल की अंजली गुरुग्राम के सेक्टर 102 में मौजूद Roff Aalyas के फ्लैट नंबर 201 में अपने पति संदीप के साथ रहती थी. अंजली बीएससी की छात्रा भी थी. गुरुवार को संदीप अपनी बहन के घर तीज के त्यौहार की मिठाई देने के लिए गया हुआ था.

अंजली के फ्लैट पर भाई कुणाल, पिता कुलदीप और मां रिंकी पहुंचे. इन लोगों ने अंजली पर हमला कर दिया. मां ने अंजली के हाथ पकड़े, भाई ने पैर पकड़े और पिता कुलदीप ने अंजली के गला घोंट दिया. हत्या करने के बाद तीनों ने मिलकर अंजली के शव को चुपके से अपनी कार में रखा और गुरुग्राम से झज्जर में मौजूद अपने गांव सुरैति के लिए रवाना हो गए.