इन्वर्टर एक ऐसी ज़रूरत है जिसके बिना कई काम रुक सकते हैं. जिन जगहों पर बिजली की खूब कटौती होती है, वहां तो बिना इन्वर्टर के बिना काम हो पाना मुश्किल है. हर इलेक्ट्रॉनिक सामान की तरह इसे भी देखभाल की ज़रूरत पड़ती है. हालांकि कुछ घरों में सालों से इन्वर्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं मालूम है.

कुछ लोगों के मन में ये सवाल होता है कि क्या हो अगर इन्वर्टर को काफी समय तक इस्तेमाल न किया जाए तो? यकीनन इस बात से ज्यादार लोग अनजान होंगे. तो आइए हम आपको बताते हैं कि लंबे समय तक इन्वर्टर न यूज किया जाए तो क्या होगा.

इन्वर्टर बंद होने पर लेड-एसिड बैटरी का सेल्फ डिस्चार्ज रेड 4 से 6% प्रति माह हो जाता है, और फ्लोट चार्जिंग के दौरान बैटरी की बिजली खपत उसकी क्षमता का 1% होता है. ऐसे में अगर आप 2-3 महीने की छुट्टियों के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो अपने इन्वर्टर को बंद रखना आपके लिए थोड़ा फायदेमंद रहेगा. इससे आपकी बैटरी को कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन यह आपकी बैटरी को 12-18% तक डिस्चार्ज कर देगा.

को लंबे समय तक, जैसे 2-3 हफ्ते बंद रखने से बैटरी का बैकअप टाइम कम हो जाएगा. अगर बैटरी वोल्टेज 10.8V तक गिर जाता है, तो बैटरी को 12 घंटे के लिए 13.8 V पर फ्रेशनिंग चार्ज दिया जाना चाहिए.

यह ज़रूरी है कि अपने इन्वर्टर को कम पुरानी बैटरियों के लिए 4 महीने से ज़्यादा और पुरानी बैटरियों के लिए 3 महीने से ज़्यादा समय तक बंद नहीं रखना चाहिए, नहीं तो डिस्चार्ज की ज़्यादा गहराई के कारण आपकी बैटरियों को परमानेंट नुकसान होगा.

बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाए और यह इस्तेमाल में न हो तो आप अपने इन्वर्टर को स्विच ऑफ कर सकते हैं. लेकिन अगर आप 15 दिन या 1 महीने तक के लिए घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं तो यह सही नहीं है. क्योंकि इससे बिजली कटौती के दौरान आप इन्वर्टर को मैन्युअल रूप से चालू कर सकेंगे और आपका बैटरी बैकअप समय कम हो जाएगा.