शामली| यूपी के शामली में मौजूद जवाहर नवोदय विद्यालय में 7वीं कक्षा के छात्र के साथ स्कूल के 8 छात्रों द्वारा सामूहिक कुकर्म किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र के परिजनों ने मामले की शिकायत स्कूल प्रशासन के साथ-साथ पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपित आठ छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं, पीड़ित छात्र का मेडिकल परीक्षण कराया है. शामली एसएसपी अभिषेक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. घटना को लेकर के पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, घटना शामली के जवाहर नवोदय विद्यालय कैंपस की है. पास के गांव का रहने वाला पीड़ित छात्र नवोदय स्कूल में कक्षा 7वीं में पढ़ता है. पीड़त छात्र का आरोप है कि विद्यालय के ही आठ छात्रों के द्वारा उसके साथ सामूहिक कुकर्म किया गया. बेटे के साथ गलत काम होने की जानकारी मिलने पर पिता ने थाना आदर्श मंडी में शिकायती आवेदन दिया है.
आरोप है कि कक्षा 7 के छात्र एवं अन्य कक्षाओं के छात्रों के बीच लूडो गेम को लेकर विवाद हुआ था. वहीं इस विवाद के चलते लगभग 8 छात्रों ने कक्षा 7 के छात्र के साथ कई बार कुकर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना को 25 जुलाई से 17 अगस्त के दौरान की गई है. वहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय में कुकर्म की घटना से हड़कंप मचा हुआ है.