पेशावर. भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू पाकिस्तानियों के बीच चर्चा का विषय बनी है. भारत में अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तानी लड़के नसरुल्लाह से निकाह कर चुकी अंजू को पाकिस्तानी कंपनियां ब्रांड एंबेसडर बनाने को आतुर दिख रही हैं. वहां के लोग अब फातिमा बन चुकी अंजू के इतने मुरीद हैं कि उसे बड़े बड़े ऑफर दे रहे हैं. पाकिस्तानी कंपनियों में उससे अपने उत्पाद का प्रचार करवाने की होड़ है. इस बीच अंजू के पति नसरुल्लाह ने अंजू के परेशान होने की बात कहकर चौंकाया है. उसने कहा, ‘अंजू कुछ निजी मुद्दों के कारण परेशान हैं. हालात सुधरे तो वह विज्ञापनों में काम करेगी.
आवाज उर्दू की खबर के मुताबिक, दरअसल, जब से अंजू ने भारत छोड़ा है और अपने पाकिस्तानी मित्र नसरुल्लाह से निकाह किया है अंजू की खबर पाकिस्तानी अखबारों में छाई हुई है. हर जगह उनका स्वागत हो रहा है. विज्ञापनदाताओं की ओर से भी उसका खूब स्वागत किया गया. जब भी वह खरीदारी के लिए बाजार जाती हैं तो लोग उससे खरीदी गई चीजों के पैसे भी नहीं ले रहे हैं. अंजू अपने पति नसरुल्लाह के साथ पाकिस्तान की अलग-अलग जगहों पर घूमने पहुंच रही है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नबील अहमद के मुताबिक, अंजू के वीडियो को अच्छे व्यूज मिल रहे हैं, यही वजह है कि मार्केटिंग के लिए अंजू को प्राथमिकता दी जा रही है और हर कोई अंजू के उत्पादों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है.
कभी वह इस्लामाबाद के रेस्टोरेंट में नजर आती हैं तो कभी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मर्दन शहर के शॉपिंग सेंटर में शॉपिंग करती नजर आती हैं. अंजू और नसरुल्लाह का प्रेम प्रसंग इतना चर्चा में है कि वह जहां भी पहुंचते हैं लोग उनसे मिलने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए कतार में खड़े नजर आते हैं.