झांसी. झांसी के युवाओं को उद्यमी बनने के लिए अमृत काल में सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झांसी के पैरामेडिकल कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं को बताया गया की किस प्रकार से वह सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर अपना उद्यम या स्टार्टअप स्थापित कर सकते हैं. डिग्री पूरी करके विश्वविद्यालय और कॉलेज से निकल रहे युवा नौकरी मांगने की बजाय नौकरी देने वाले बने इसके लिए उन्हें तैयार किया जा रहा है.

कार्यक्रम में युवाओं को व्यवसाय कैसे स्थापित किया जाए. सरकार की विभिन्न विभागों से अनुदान कैसे मिलेगा. बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया क्या होती है. व्यवसाय को स्थापित करने के बाद उसे चलाने में कौन सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और उन कठिनाइयों से कैसे बाहर निकल जाए इसके बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया. कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों और सफल उद्यमो की प्रदर्शनी भी लगाई गई. यहां युवाओं ने लोगों से बात करके समझा की अपना स्टार्टअप कैसे शुरू किया जा सकता है.

कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि पढ़ाई पूरी करके तैयार हो रहे युवा किस प्रकार सरकार की योजना का लाभ उठाकर अपना उद्यम स्थापित कर सकते हैं. हम युवाओं की रुचि के अनुसार एक लिस्ट भी बना रहे हैं. इस लिस्ट के आधार पर छोटे-छोटे समूहों में युवाओं को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इस पूरे कार्यक्रम को नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. नई शिक्षा नीति में भी रोजगारपरक शिक्षा पर जोर दिया गया है. हमारा यह कार्यक्रम भी उसी दिशा में एक कदम है.