तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के शिकार रविवार को विमान से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे और अपने परिजनों को देखकर भावुक हो गए और उनसे लिपटकर रोने लगे। उनके परिजनों ने भी राहत की सांस ली। वहीं, मृतकों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। जहां से वह उन्हें लेकर अपने पैतृक आवास के लिए रवाना हो गए। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है।
हादसे के शिकार लोगों का दुख बांटने के लिए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और परिजनों को राज्य सरकार की ओर से दिए गए मुआवजे का लिफाफा सौंपा। हादसे में जान गंवाने वालों में लखनऊ के चौक इलाके के मनोज अग्रवाल की मां मनोरमा अग्रवाल (81) व बेटी हिमानी बंसल (22) भी शामिल हैं। मनोरमा दक्षिण भारत तीर्थाटन के लिए जाना चाहती थीं, इसलिए मनोज ने मां के साथ बेटी को भी भेज दिया था। मां और बेटी की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
मृतकों में पांच सीतापुर, दो लखनऊ व एक-एक लखीमपुर व हरदोई का रहने वाला है। हादसे में कम से कम 20 लोग झुलस गए थे। जिस डिब्बे में आग लगी वो एक प्राइवेट पार्टी कोच था और लखनऊ से चेन्नई जा रहा था।