हालांकि, कई बार यूपीआई आपके लिए सिरदर्द बन सकता है. सर्वर डाउन होने की स्थिति में इसके
जरिए पैसा भेजना नामुमकिन हो जाता है. परेशानी तब ज्यादा बढ़ जाता है जब खाना खा चुके हों और आपकी जेब में कैश या कार्ड ना हो औप आप पूरी तरह यूपीआई पर निर्भर हों.

सर्वर कब तक डाउन रहेगा आप नहीं जानते. ऐसे में आप घंटों वहां खड़े रहकर इंतजार नहीं कर सकते. आपको फिर कई तरह के जतन करके पैसे चुकाने पड़ते हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे कि सर्वर डाउन होने या इंटरनेट ना रहने की स्थिति में भी आप अपने स्मार्टफोन से बिल पेमेंट कर सकते हैं.

पेमेंट केवल यूपीआई की ही नहीं बल्कि कार्ड व अन्य ऑनलाइन मैथड के जरिए भी हो सकती है. इसके लिए सबसे पहले आपको एक कोड पर कॉल करना होता है. इससे कॉल नहीं लगती बल्कि एक नया फ्लैश मैसेज खुलता है जैसा नीचे आपको दिख रहा है. यह कोड *99# है.