एक कलियुगी मां ने अपने जिगर के टुकड़े को छत से फेंककर मौत के घाट उतार दिया. लेकिन घरवालों को हादसे की कहानी सुनाकर भ्रमित कर दिया. लेकिन मरने के कुछ दिनों बाद ही मासूम अपनी हत्यारी मां के सपने में बार-बार आने लगा. डरी-सहमी मां ने पाप को छिपाने के लाख जतन किए, लेकिन आखिरकार एक दिन उसने पुलिस कॉन्स्टेबल पति के सामने अपना पूरा जुर्म कुबूल लिया. इसके बाद 3 साल के बेटे को मारने की जो कहानी सामने आई, उसने परिवार से लेकर पुलिस तक के होश उड़ा दिए.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की यह पूरी कहानी है. शहर के थाटीपुर थाना इलाके की तारामाई कॉलोनी में रहने वाले ध्यान सिंह राठौर मध्य प्रदेश पुलिस में सिपाही (कॉन्स्टेबल) के पद पर पदस्थ हैं. ध्यान सिंह की शादी साल 2017 में भिण्ड निवासी ज्योति राठौर से हुई थी. घर में पत्नी ज्योति अपने दो बच्चों जतिन उर्फ सनी (3.4 वर्ष) और मोनू (1.5 वर्ष) के साथ हंसी खुशी रहती थी.

इसी बीच ज्योति ने अपने पति ध्यान सिंह ने कहा कि वह दिनभर बैठे-बैठे ऊब जाती है, इसलिए घर में नीचे एक दुकान खुलवा दीजिए. इससे परिवार चलाने के लिए अतिरिक्त आय भी हो जाया करेगी.