मेरठ| मेरठ के फूलबाग काॅलोनी गली नंबर तीन में लोगों ने पलायन के पोस्टर चस्पा कर दिए। लोगों का आरोप है कि यहां अवैध स्पोर्ट्स फैक्टरी में कई प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल हो रहा हे। इसे बंद नहीं कराया गया तो वे पलायन को मजबूर होंगे। बाद में अग्निशमन विभाग की टीम भी जांच करने पहुंची। वहीं सोशल मीडिया पर भी मामला वायरल हो रहा है।
काॅलोनी गली नंबर तीन में एक स्पोर्ट्स फैक्टरी है। पास ही गोदाम में तरह-तरह के केमिकल और अन्य सामान रखा रहता है। पूर्व प्रधान अनिल अग्रवाल, सराफा व्यापारी महेश चंद्र वर्मा, एडवोकेट जितेंद्र शर्मा, निर्भय सिंह वर्मा, सुभाष प्रजापति और हरीश गोस्वामी आदि तमाम लोगों ने नौचंदी थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर अग्निशमन विभाग से शिकायत की गई।
शनिवार को पलायन के पोस्टर-बैनर चस्पा होने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। लोगों का कहना था कि फैक्टरी मालिक की एक इंस्पेक्टर से जान-पहचान है, जिसके चलते उसकी अवैध फैक्टरी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है।
एडवोकेट जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत लेबर ऑफिस और अग्निशमन विभाग की टीम से की थी, वहां से जानकारी मिली है कि यह फैक्टरी अवैध है। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही। पहले भी सूरजकुंड क्षेत्र में आग लग चुकी है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
एडवोकेट जितेंद्र ने बताया कि शिकायत करने के बाद फैक्टरी मालिक, उसकी पत्नी, बेटी ने छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाया है। जितेंद्र का कहना है कि फूलबाग काॅलोनी की गली छोटी है। ऐसे में यदि आग लग गई तो उसको बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी ही अंदर आ सकती है।
फैक्टरी के आवासीय क्षेत्र में होने की जानकारी मिली है। हमारी टीम जांच कर रही है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।