नई दिल्ली. UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 12 सितंबर से शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यह भर्तियां संयुक्त कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक और अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए निकाली गई हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 अक्टूबर 2023 तक जारी रहेगी.

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 3831 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 3768 रिक्तियां संयुक्त कनिष्ठ सहायक के पद के लिए और 63 रिक्तियां जूनियर क्लर्क पदों के लिए हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 साल के बीच निर्धारित की गई है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देख सकते हैं. नोटिफिकेशन देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इस आर्टिकल के अंत में भी नोटिफिकेन का डायरेक्ट लिंक दिया शगया है.