मेरठ| मेरठ जनपद के दौराला थाना क्षेत्र में दो दिन पहले मिली सिर व हाथ कटी लाश की पहचान हो गई है। बताया गया कि शव मंसूरपुर गांव के मोंटी का है। मोंटी के खिलाफ गांव के लोगों ने बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मोंटी के परिवार वालों ने शव की पहचान की है।
वहीं, पुलिस शव को लेकर श्मशान घाट पहुंची और अंतिम संस्कार करने लगी। हालांकि परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और अपने साथ गांव ले जाने की जिद पर अड़ गए।