मेरठ| मेरठ में दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर बदमाश 10 लाख के जेवरात और बीस हजार की नगदी ले गए। दवाई लेने के बाद महिला घर लौटी तो उन्हें चोरी का पता चला। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी चेक की, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने महिला की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गणपति एनक्लेव में दर्शन राणा पत्नी प्रवेश राणा अपने बेटे उदय राणा और बेटी साक्षी राणा के साथ रहती है। साक्षी नोएडा स्थित एक कंपनी में नौकरी करती है। जबकि बेटा दिल्ली देहरादून हाईवे स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ता है। दर्शन राणा सुबह 7:30 बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद मुजफ्फरनगर दवाई लेने गई थी।

महिला घर वापस लौटी तो मकान का ताला टूटा हुआ था। जिसे देखकर महिला के होश उड़ गए। शोर सुनकर आस पड़ोस में रहने वाले लोग भी आ गए। उन्होंने देखा की घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। बदमाश अलमारी से दो सोने के बिस्किट्स, सोने का हार, चांदी का सामान समेत करीब 10 लाख रुपये के जेवरात और बीस हजार रूपये की नकदी लेकर चले गए।

घटना के बाद कंकरखेड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के क्षेत्र में बदमाशों की तलाश भी की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरी के राजफाश के लिए टीम लगा दी गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।