नई दिल्ली. कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung को लेकर मार्केट में कई सारी खबरें उड़ रही हैं. कुछ लीक्स और रुमर्स की मानें तो सैमसंग अपना नया स्मार्टफोन, Samsung Galaxy S21 FE रिलीज ही नहीं करने जा रहा था लेकिन अब खबरों की मानें तो यह स्मार्टफोन देर से रिलीज किया जा सकता है लेकिन इसकी रिलीज कैन्सल नहीं होगी.
Samsung Galaxy S21 FE के लॉन्च की इतनी बात की जा रही है क्योंकि इससे जुड़ी कुछ और बातें भी सामने आई हैं. हालांकि सैमसंग ने अपने सपोर्ट पेज से इस फोन की जानकारी हटा दी है लेकिन कंपनी के यूनाइटेड किंगडम की वेबसाइट पर यह दिया गया है कुछ विशेष डिवाइसेज खरीदने पर यूजर्स को एक फ्री मिस्टरी गिफ्ट मिलेगा और इन डिवाइसेज में Samsung Galaxy S21 FE भी शामिल है.
नीदरलैंड में सैमसंग इस फोन की खरीद पर ग्राहकों को चार महीनों के लिए यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्स्क्रिप्शन दे रहा है. साथ ही, कंपनी का Fan Edition की जानकारी भी जल्द ही सामने आने वाली है.
SamMobile की नई रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन इस साल तो नहीं पर 2022 में जनवरी में लॉन्च हो सकता है. साथ ही, यह भी खबर आ रही है कंपनी Samsung Galaxy S21 FE को बिना किसी लॉन्च ईवेंट के, एक बहुत ही साधारण तरीके से, प्रेस रिलीज के जरिए लॉन्च कर सकती है.
लीकर Ice Universe का भी यही कहना है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन इस साल दिसंबर या फिर जनवरी 2022 में लॉन्च हो सकता है. एक और टिप्स्टर, Roland Quandt का ऐसा मानना है कि सैमसंग अपने इस फोन के लॉन्च की तैयारी कर रहा है.
SamMobile की मानें तो सैमसंग की यह नई सीरीज, जो पहले दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में लॉन्च की जा सकती थी, अब फरवरी 2022 के अंत से पहले मार्केट में नहीं उतारी जाएगी. साथ ही, यह फोन कहां-कहां लॉन्च होगा, इसके बारे में भी फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह ग्लोबल चिप शॉर्टेज पर निर्भर करता है.
अब देखना यह है सैमसंग आधिकारिक तौर पर इन स्मार्टफोन सीरीज के बारे में जानकारी कब तक जारी करता है और इनके फीचर्स, रिलीज डेट और उपलब्धता के बारे में बताता है.