मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर पूर्व मंत्री योगराज सिंह तथा पूर्व विधायक अब्दुल वारिस राव ने उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने गन्ना मंत्री के सामने गन्ना भुगतान तथा किसानों की अन्य समस्याओं का मुद्दा उठाया।

दोनों नेताओं ने गन्ना मंत्री से मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना स्थित भैंसाना शुगर मील, शामली की दोआब शूगर मील व थानाभवन स्थित बजाज शुगर मिल पर बकाया किसानों का गन्ना बकाया भुगतान करने की मांग की।

साथ ही भैसाना, शामली व थानाभवन शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्रों को अन्यत्र स्थानांतरित करने की भी मांग की। इस दौरान दोनों नेताओं के साथ भैसाना, शामली व थानाभवन मिल क्षेत्र के किसानों का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा।