मुजफ्फरनगर/सहारनपुर/मेरठ। वेस्ट यूपी से प्रदेश की राजधानी लखनऊ का सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए रेलवे विभाग बडी सौगात लेकर आया है। अब मुजफ्फरनगर व सहारनपुर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों का सफर ओर ज्यादा आसान होगा।
मुजफ्फरनगर व सहारनपुर के रेल यात्रियों के लिए रेलवे विभाग ने बडा ऐलान किया है। विभाग ने अब पूरी नौचंदी एक्सप्रेस को सहारनपुर से चलाने का फैसला किया है। अब तक सहारनपुर से चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस में कुछ ही डिब्बे जोडे जाते थे, जबकि 23 डिब्बों की पूरी ट्रेन मेरठ में शेष डिब्बों को जोडकर तैयार होती थी।
मुजफ्फरनगर ओर सहारनपुर के रेलयात्रियों के लिए एक बडी मुसीबत यह भी थी कि उन्हें या तो मेरठ में अपने रिजर्वेशन वाले डिब्बे मिलते थे या फिर लखनऊ से वापस आते समय मेरठ में रिजर्वेशन वाले डिब्बे छोडकर सामान्य यात्री के तौर पर सफर करना पडता था। ऐसे में सहारनपुर से यह ट्रेन चलने की स्थिति में यात्रियों को परेशान नहीं होना पडेगा।
उल्लेखनीय हॅै कि नौचंदी एक्सप्रेस शाम शाम 5ः20 बजे सहारनपुर से चलती है। मेरठ में ट्रेन का पूरा रैंक लगने के बाद वह यहां से रात 7.55 बजे रवाना होती है। मेरठ में भी यात्रियों का लम्बा समय इस प्रकिया के कारण नष्ट होता है। नौचंदी लखनऊ सुबह पांच बजे तथा प्रयागराज सुबह 9ः20 बजे पहुंचती है।
रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूरी नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन सहारनपुर से 1 अक्टूबर से शुरु होगा। 30 सितम्बर तक इस ट्रेन का मेंटेनेंस मेरठ से होगा। यह भी खबर आ रही है कि नौचंदी ट्रेन के संचालन के समय में भी बदलाव हो सकता है, लेकिन अभी तक रेलवे विभाग की ओर से इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए है।