मेरठ| सहारनपुर से मेरठ के बीच अब तक चलने वाली नौचंदी लिंक के पांच डिब्बों की व्यवस्था को अब खत्म कर दिया जाएगा। रेलवे ने नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को लेकर नई व्यवस्था बनाई है। जिसके तहत अब पूरी नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन सहारनपुर रेलवे स्टेशन से प्रयागराज तक चलाई जाएगी। पहले इस ट्रेन का संचालन मेरठ रेलवे स्टेशन से किया जाता था और सहारनपुर से नौचंदी एक्सप्रेस के लिंक डिब्बे आकर मेरठ में ट्रेन से जुड़ते थे।

रेलवे ने अब सहारनपुर जंक्शन से पूरी नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन चलने का निर्णय लिया है। रेलवे के इस निर्णय से जहां एक ओर मेरठ के यात्रियों को मायूसी हाथ लगी है, वहीं मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली जिले के यात्रियों को राहत मिली है। अभी तक नौचंदी एक्सप्रेस का पूरा रैक मेरठ रेलवे स्टेशन पर लगता था। इसके बाद सहारनपुर से आने वाली नौचंदी लिक के 6 डिब्बे इसमें जोड़े जाते थे। मेरठ रेलवे स्टेशन से नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन के रवाना होने का समय शाम 7:55 पर है। इसके बाद इस ट्रेन का लखनऊ पहुंचने का समय सुबह 5 बजे और प्रयागराज पहुंचने का समय सुबह 9:20 पर है। बताया जा रहा है कि एक अक्टूबर से इस ट्रेन का संचालन सीधे प्रयागराज से सहारनपुर और सहारनपुर से प्रयागराज के बीच किया जाएगा। इसके अलावा अंदाजा लगाया जा रहा था कि रेलवे विभाग ट्रेन के समय में भी परिवर्तन कर सकता है, मगर अभी तक रेलवे विभाग की ओर से ट्रेन के समय के परिवर्तन की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

रेलवे द्वारा एक अक्टूबर से पूरे 23 डिब्बों की नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन सहारनपुर जंक्शन से प्रयागराज के बीच किया जाएगा। अभी फिलहाल पुराने शेड्यूल के हिसाब से ही इस ट्रेन का संचालन मेरठ रेलवे स्टेशन से किया जा रहा है। मेरठ रेलवे स्टेशन के वरिष्ठ अधीक्षक के अनुसार, इस संबंध में रेलवे विभाग का आदेश मिल गया है। फिलहाल 30 सितंबर तक नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन का मेंटेनेंस कार्य मेरठ में ही होगा और उसके बाद अक्टूबर से मेंटेनेंस का कार्य भी सहारनपुर जंक्शन पर किया जाएगा। एक अक्टूबर को प्रयागराज से आने वाली पूरी नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन सीधे सहारनपुर जाएगी।