नई दिल्ली: मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, एक निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) कोंकण और गोवा के समुद्र तटों के पास पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर बना हुआ है, जबकि एक अन्य निम्न दबाव क्षेत्र उत्तर-पूर्व और निकटवर्ती बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर है. अगले दो से तीन दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के उत्तर-पश्चिम और पश्चिम मध्य भारत के अतिरिक्त क्षेत्रों से प्रस्थान करने के लिए स्थितियों में सुधार हो रहा है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और गंगीय पश्चिम बंगाल में रविवार तक, गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम भारी बारिश और बिजली गिरने की अच्छी संभावना है.

उत्तर पूर्व की बात करें तो अक्टूबर के पहले सप्ताह में असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी, बिजली गिरने की संभावना है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है. मौसम​ विभाग की मानें तो भारत के मैदानी भागों में सुबह और रात के समय हल्की धुंध नजर आ सकती है. बारिश की संभावना नहीं बन रही है. कुछ मौसमी घटनाक्रमों के चलते हल्की फुल्की फुहारें पड़ सकती हैं. लेकिन उत्तर भारत में फिलहाल बारिश की संभावना बहुत कम बनी हुई है.