पेट में गैस बनने की समस्या को यूं ही नजरअंदाज न कीजिए. वरना भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. ब्रिटेन की रहने वाली 30 साल की सारा क्रेसवेल को भी यही दिक्कत थी. इसकी वजह से उन्हें मतली, उल्टी, दर्द, थकान जैसी दिक्कतें भी होने लगीं. डॉक्टरों को दिखाया तो उन्होंने कह दिया कि खानपान की वजह से दिक्कत है. आपको अपनी डाइट सुधारनी होगी. उन्होंने हार्मोन में बदलाव को जिम्मेदार ठहराया. लंबा इलाज चला, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. यहां तक कि डॉक्टरों ने ल्यूकेमिया सहित कई बीमारियों की दवा तक चला डाली, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. बाद में जब हकीकत सामने आई तो सब हैरान रह गए.
मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, पता चला कि सारा क्रेसवेल एहलर्स डैनलोस सिंड्रोम (Ehlers-Danlos Syndrome)से जूझ रही हैं. यह बहुत दुर्लभ जेनेटिक बीमारी है. यह कोलॉजन प्रोटीन्स की बनावट में खराबी की वजह से होता है. कोलॉजन प्रोटीन्स शरीर के विभिन्न हिस्सों को आपस में जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जैसे कि त्वचा, जोड़ों और शरीर के अन्य भाग. इसमें खराबी आने पर जोड़ों का ढ़ीला पड़ना शुरू हो जाता है. जिससे जोड़ों में दर्द, पेट में गैस बनना, दिल की बीमारी, सीने में जलन और कब्ज, खड़े खड़े चक्कर आना जैसी समस्याएं होने लगती हैं. सारा वर्षों तक इनसे जूझती रहीं, लेकिन डॉक्टर पहचान नहीं पाए.