वाराणसी। आज सुबह काशी विश्वनाथ के दर्शन कर लौट रहे एक परिवार पर मौत का कहर टूट पडा। ट्रक ओर कार के बीच हुई जबरदस्त भिडंत में एक ही परिवार के आठ लोगां की दर्दनाक मौत हो गई। यह परिवार पीलीभीत जनपद के मुजफ्फरनगर गांव का बताया जा रहा है। हादसे में कार में सवार सिर्फ चार साल के बच्चे की ही जान बच सकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीलीभीत जनपद के पूरनपुर थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर निवासी एक परिवार एर्टिगा कार में सवार होकर वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए गया था। कार में कुल 9 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि दर्शन करने के बाद आज सुबह जब यह परिवार वाराणसी के सुरही गांव के पास पहुंचा, तभी कार चालक तेज रफ्तार के कारण अपना नियंत्रण खो बैठा ओर कार आगे चल रहे ट्रक के नीचे जा घुसी।
हादसा इतना भयंकर था कि कार में सवार 9 लोगां में आठ की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कार में सवार सिर्फ चार साल के बच्चे की ही जान बची। हादसे के बाद आला अधिकारी प्रशासनिक दस्ते व पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। मृतको के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है।
मृतकों में तीन परिवारों के सदस्य शामिल बताए जा रहे हैं। माधोटांडा क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी विपिन यादव (32) उनकी मां गंगा देवी (48) की हादसे में मौत हो गई। दूसरे परिवार के महेंद्र पाल (43) अपने परिवार के बुजुर्गों की अस्थियां विसर्जन करने के लिए पत्नी चंद्रकाली (40) और पूरनपुर क्षेत्र के मुजफ्फरनगर गांव निवासी भाई दामोदर प्रसाद (35) दामोदर की पत्नी निर्मला देवी (32) और पांच साल के पुत्र शांति स्वरूप के साथ गए थे। इसके अलावा माधोटांडा क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव निवासी राजेंद्र पुत्र राम भजन (55) भी मृतकों में शामिल हैं। पूरनपुर क्षेत्र के पिपरिया दुलई निवासी 24 वर्षीय अमन कार चला रहा था। हादसे में घायल पांच वर्षीय बच्चे शांति स्वरूप की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। अन्य सभी की मौत हो गई।
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है। टवीटर पर मुख्यमंत्री की ओर से इस सबंध में पोस्ट करते हुए लिखा गया ’मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी ने जनपद वाराणसी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। महाराज जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया है। महाराज जी ने बाबा विश्वनाथ से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।’