विश्वकप से पहले विराट कोहली ने मैच का टिकट मांगने वालों के सामने जोड़े हाथ, अनुष्का शर्मा ने कही ये बड़ी बात
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्पष्ट लिखा है कि विश्वकप शुरू होने में कुछ ही समय शेष है. ऐसे में मेरा दोस्तों से यह आग्रह है कि वे पूरे टूर्नामेंट के लिए मुझसे टिकट ना मांगें. आप घर से मैच देखें और मजे लें.
विराट कोहली की इस स्टोरी को अपनी स्टोरी में शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने भी स्पष्ट कर दिया है कि जिन्हें विराट कोहली से टिकट की मांग पर कोई जवाब ना मिले वे मुझसे भी कोई उम्मीद ना रखें.
विश्वकप 2023 के मुकाबले पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं. भारत का पहला मैच चेन्नई में आॅस्ट्रेलिया के साथ खेला जाना है. टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. विराट कोहली पर सबकी नजरें इसलिए भी टिकी हैं क्योंकि ये कहा जा रहा है कि ये कोहली का अंतिम विश्वकप हो सकता है.
विराट कोहली अभी अपने पूरे फाॅर्म में चल रहे हैं और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस विश्वकप में वे कोई बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम करेंगे. सचिन के शतकों के रिकाॅर्ड की बराबरी भी वे कर सकते हैं.