नोएडा। पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर भले ही अब टीवी चैनलों से गायब हो चुकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी वह खूब वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि वह मां बन गई है।

4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर भले ही अब टीवी चैनलों से गायब हो चुकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी वह खूब वायरल हो रही है। ना सिर्फ सीमा हैदर के डांस वीडियोज खूब शेयर किए जा रहे हैं, बल्कि पाकिस्तानी भाभी को लेकर हर दिन कई तरह की बातें इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर आती हैं। कुछ महीने पहले सीमा हैदर के प्रेग्नेंट होने का दावा किया गया था तो अब सोशल मीडिया पर उसके मां बन जाने की खबर तैर रही है।

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि सीमा पांचवीं बार मां बन गई है। अब उसने प्रेमी सचिन मीणा की बेटी को जन्म दिया है। बकायदा एक नवजात बच्चे के साथ उसकी तस्वीर भी वायरल की जा रही है। ऐसे ही एक पोस्ट में सीमा के हवाले से लिखा है, ’मैंने सचिन के बच्चे को जन्म दिया है। मैं आज बहुत खुश हूं।’ तस्वीर पर लिखा है- बेटी हुई है, बधाई नहीं दोगे। कई लोग ऐसी तस्वीरों पर कॉमेंट करके सीमा को बधाई भी दे रहे हैं तो कुछ लोग एक दूसरे को भेजकर यह ’गुडन्यूज’ बता रहे हैं।

जब इन वायरल तस्वीरों की जांच की तो पता चला कि दावा पूरी तरह गलत है। दरअसल, फोटो एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हुए किसी और महिला के चेहरे पर सीमा का चेहार लगाकर वायरल किया जा रहा है। यदि आपके सामने भी इस तरह की कोई तस्वीर आई है तो इस पर यकीन ना करें। इससे पहले सीमा हैदर के कुछ फर्जी वीडियो भी वायरल हुए थे जिसमें उसे यह कहते हुए सुना जा सकता था कि सचिन उसकी पिटाई करता है और अब वह वापस पाकिस्तान जाना चाहती है।

क्या प्रेग्नेंट है सीमा हैदर?
पिछले कुछ महीनों से इस बात की चर्चा जरूर है कि सीमा हैदर प्रेग्नेंट है, लेकिन इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है। कुछ दिनों पहले सीमा हैदर से भी इसको लेकर सवाल किए गए थे। सीमा ने इसका गोलमोल जवाब दिया था। सीमा ने कहा था कि वह ऐसी कोई बात नहीं बताना चाहेगी, क्योंकि इससे नजर लग जाती है। सीमा की बात को इस बात का संकेत माना गया था कि वह गर्भवती है।