नई दिल्ली ! बिग बॉस ओटीटी से बाहर आने के बाद से उर्फी जावेद लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. अपने बोल्ड लुक और बोल्ड तस्वीरों को कारण वह चर्चा में रहती हैं. बोल्ड और रिवॉल्विंग कपड़ों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर देते हैं. हाल ही में वह एक बार फिर वह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, यहां उन्होंने जो जलवा दिखाया, उसके बाद फिर ट्रोल्स ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उर्फी का बोल्ड लुक देख फैंस काफी हैरान हैं.
उर्फी जावेद को अक्सर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्होंने ओपन जैकेट के साथ ट्रांसपेरेंट ब्रालेट पहना हुआ था. उर्फी का ये वीडियो देख यूजर्स गुस्से से लाल हो गए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कोरोना को भूल उर्फी हमेशा की तरह काफी स्टाइलिश लग रही हैं और पैपराजी को देख रुककर पोज भी देती हैं. लेकिन लोगों को उर्फी का अंदाज पसंद नहीं आ रहा है.
उर्फी इस बार सिर्फ ड्रेसिंग सेंस के लिए ही नहीं बल्कि फिर एयरपोर्ट पर फोटोशूट को लेकर ट्रोल हो रही हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया- ‘क्या ये एयरपोर्ट पर ही काम करती है.’ एक अन्य ने लिखा- ‘इसको कोई नहीं जानता है, पब्लिसिटी के लिए बार-बार एयरपोर्ट आ जाती है.’ एक अन्य ने लिखा-‘वो दिन दूर नहीं जिस दिन ये कुछ नहीं पहनेगा.’ एक अन्या ने लिखा- ‘वेरी चीप’. इसके अलावा एक ओर यूजर ने लिखा- ये इतना एयरपोर्ट क्यों जाती है?
हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बैकलेस टॉप की तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों और वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने एक बेहद ही स्टाइलिश बैकलेस टॉप पहना है. वहीं, तस्वीरों में वह अपनी बैक दिखाती नजर आ रही हैं. उर्फी ये टॉप हैंडकरचीफ स्टाइल टॉप है.
आपको बता दें कि उर्फी जावेद उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ताल्लुक रखती हैं. साल 2016 में उन्होंने टीवी शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके साथ उन्होंने ‘चंद्र नंदनी’, ‘सात फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’, ‘डायन’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘कसौटी जिंदगी के’ इसके बाद फिर से वह बिग बॉस ओटीटी में दिखाई दी थी.