मेरठ। जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां पड़ोसी ने सिपाही की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब पीड़िता ने थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई तो पुरुष के भी होश उड़ गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यूपी के मेरठ जिले में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। भावनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सिपाही की पत्नी के साथ पड़ोसी ने दोस्तो के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने थाने पहुंच कर आपबीती सुनाई और तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
पीड़ित सिपाही ने बताया कि पत्नी घर पर अकेली थी। पड़ोसी बजरंग अपने साथी बॉबी उर्फ कार्तिक और एक अन्य के साथ आया और जबरन उसके घर में घुस गया। तमंचे के बल पर बजरंग ने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया और धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने बजरंग और उसके दोनों साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।