लंदन: यूनाइटेड किंगडम के सुरे में एक महिला ने अपने पति को उसे धोखा देते हुए पकड़ लिया. शख्स ने शादीशुदा होने के बावजूद ऑफिस में दूसरी महिला के साथ संबंध बनाए. पति के धोखा देने की वजह से महिला बहुत दुखी है.

द सन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने कहा कि अभी तक उसके लिए ये विश्वास करना मुश्किल है कि उसके पति ने उसे धोखा दिया है. लेकिन बदकिस्मती से ये सच है. महिला ने बताया कि पति की करतूत के बारे में जानने के तुरंत बाद उसने उसे छोड़ने का फैसला कर लिया था लेकिन वो अपने फैसले पर टिकी नहीं रह सकी. अब वो अपने पति के साथ ही रही है लेकिन दोनों में बातचीत नहीं होती है.

महिला ने बताया कि उसे अपने पति की शर्ट की जेब से एक रेस्टोरेंट का बिल मिला. जिसके अनुसार, रेस्टोरेंट में महंगी वाइन पी गई और लंच किया गया. इसके बाद महिला को अपने पति के ऊपर शक हुआ कि वो किसी और महिला के साथ डेट पर गया था.

इसके बाद महिला ने अपने पति का फोन चेक किया और उसमें उसने ऐसे कई मैसेज देखे जिससे साबित हुआ कि उसके पति का ऑफिस में एक महिला से अफेयर चल रहा था. महिला ने अपने पति और उस महिला की चैट पढ़ी. जिसमें उसका पति महिला से फ्लर्ट कर रहा था.

महिला ने बताया कि उसके पति ने दूसरी महिला से बाहर कहीं घूमने जाने के लिए भी बात की थी. अपने पति के अफेयर के बारे में जानने के बाद महिला ने उसे तलाक देने की चेतावनी दी और दोबारा पति से ऐसा नहीं करने के लिए कहा.