मेरठ। यूपी के मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों द्वारा तीमारदारों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद शासन-प्रशासन एक्शन में आ गया है। मेडिकल कॉलेज के तीन जूनियर डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पूरे मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।
इस मामले में तीन सदस्यों की जांच कमेटी गठित कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रेषित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी में सोमवार शाम पांच साल का कुणाल दर्द से तड़पता रहा। रोता रहा। दूसरी तरफ, कहासुनी से नाराज जूनियर डॉक्टर तीमारदारों को पीटते रहे। 35 सेकंड का वीडियो रौंगटे खड़े करने देने वाला है। वहीं, घटना के बाद बच्चे का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया और तीमारदारों का मेडिकल हुआ।
कमालपुर निवासी कुणाल के पिता दीपक का कहना है कि उनका कुसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने पट्टी करते समय बच्चा रोने लगा तो उन्होंने चिकित्सक को आराम से उपचार करने के लिए कहा था। इस पर चिकित्सक ने उनसे कहा कि तू हमें उपचार करना सिखाएगा।
कहासुनी में बात इतनी बढ़ गई कि जूनियर डॉक्टरों ने उन्हें और उनके भाई को खूब पीटा। वह जान बचाकर भागने लगे तो उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बीच-बचाव को आई उनकी पत्नी को भी नहीं बख्शा। वे बचाओ, बचाओ चिल्लाते रहे और जूनियर डॉक्टर उनके साथ मारपीट करते रहे। इस दौरान इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गई।
वहीं, कुछ लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन जूनियर डॉक्टर नहीं माने। इस दौरान दीपक की पत्नी प्रीति भी गश खाकर गिर गई। कमरे से बाहर भागकर किसी तरह पीड़ितों ने अपनी जान बचाई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी जूनियर डॉक्टर वहां से रफूचक्कर हो गए। पीड़ितों ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी है।
मेडिकल थाना प्रभारी अवधेश कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पिता और अन्य परिजनों से मारपीट होती देख मासूम कुणाल सहम गया। घटना से वह बुरी तरह से घबराया हुआ है। बच्चे को तड़पता देख मां भी रोने लगीं।
प्राचार्य आरसी गुप्ता ने बताया कि जूनियर रेजिडेंट्स का कहना है कि वह बच्चे की पट्टी खोलकर फोटो ले रहे थे, ताकि पता चल सके कि जख्म कितना गहरा है, इस पर तीमारदार ने उनका मोबाइल छीन लिया और उनसे अभद्रता की। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई।