नई दिल्ली। पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आईं सीमा हैदर का नोएडा में नया घर बनकर तैयार हो चुका है. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। सीमा अब अपने नए घर को लेकर चर्चा में आ गई है। नवरात्र के तीसरे दिन सीमा-सचिन ने अपने नए कमरे का उद्घाटन उनका मुकदमा लड़ रहे वकील एनपी सिंह ने किया। दरअसल, सीमा हैदर ने अपने पुराने घर में ही एक नया कैमरा तैयार कराया है। जो उनका बेडरूम है। उन्होंने इस कमरे को बहुत ही खूबसूरती से सजाया है।

बैडरूम में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वकील की फोटो लगाई
सीमा और सचिन के इस नए कमरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सीमा ने अपने बैडरूम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वकील एपी सिंह की फोटो लगाई है। इसके साथ मे देवी-देवताओं की मूर्ति भी रखी है। दीवारों पर राधा कृष्ण के पोस्टर लगाए है। सीमा का कहना है कि उनका बेडरूम लोगों के सहयोग से बना है। इसमें इंस्‍टाग्राम और यूट्यूब से कमाए गए पैसे नहीं लगे हैं। सीमा ने इस मौके पर पति सच‍िन के लिए गाना भी गाया।

सीमा और सचिन की लव स्टोरी में कब क्या हुआ ?
आपको बता दें कि बीते 13 मई 2023 को सीमा हैदर नेपाल बॉर्डर के रास्ते से ग्रेटर नोएडा पहुंची। करीब डेढ़ महीने रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रहने के बाद 1 जुलाई 2023 की सुबह सीमा और सचिन रबूपुरा से भागकर मथुरा पहुंचे थे। वहां से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दोनों को 2 जुलाई 2023 की रात को गिरफ्तार किया। उसके बाद दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया था। सीमा के वकील ने संबंधित दस्तावेज जेवर सिविल न्यायालय के सामने पेश किए। जहां से सीमा, उसके पति सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और सीमा के 4 बच्चों को 7 जुलाई 2023 को जमानत मिल गई। जमानत देते समय कोर्ट ने कहा था कि सीमा हैदर किसी भी शर्त पर रबूपुरा छोड़कर नहीं जा सकती है।

सीमा हैदर और सचिन की मुलाकात कैसे हुई
सीमा हैदर की उम्र अभी 27 साल है। उसका निकाह 19 साल की उम्र में गुलाम हैदर से हुआ था। गुलाम हैदर और सीमा हैदर के चार बच्चे हैं। सीमा का कहना है कि उसका पति उसको छोड़कर सऊदी अरब भाग गया था। जिसके बाद वह अकेली हो गई थी। वह अपने जीवनसाथी की तलाश करने लगी। सीमा हैदर को पब्जी गेम खेलने का शौक था। पब्जी गेम खेलते हुए सीमा और सचिन मीणा की मुलाकात हुई। यह मुलाकात प्यार में बदल गई और दिनों ने साथ जीने-मरने का फैसला लिया। उसने बाद सचिन के साथ आगे की जिन्दगी जीने के लिए सीमा अपने 4 बच्चों के साथ भारत आ गई।